अमेरिका ‘शटडाउन’:एफएए 40 सबसे व्यस्त मार्गों पर 10 प्रतिशत हवाई सेवाएं करेगा कम

अमेरिका ‘शटडाउन’:एफएए 40 सबसे व्यस्त मार्गों पर 10 प्रतिशत हवाई सेवाएं करेगा कम

अमेरिका ‘शटडाउन’:एफएए 40 सबसे व्यस्त मार्गों पर 10 प्रतिशत हवाई सेवाएं करेगा कम
Modified Date: November 6, 2025 / 10:45 am IST
Published Date: November 6, 2025 10:45 am IST

वॉशिंगटन, छह नवंबर (एपी) संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अमेरिकी सरकार में मौजूदा ‘शटडाउन’ के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए शुक्रवार सुबह से 40 सबसे व्यस्त मार्गों पर 10 प्रतिशत हवाई यातायात सेवाएं कम करेगा।

बयान के अनुसार, एजेंसी को कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हवाई यातायात नियंत्रक बिना वेतन के काम कर रहे हैं। वहीं कुछ ने ‘शटडाउन’ के दौरान काम बंद कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप देश भर में उड़ानों में देरी हो रही है।

यह ‘शटडाउन’ (सरकारी कामकाज के लिए वित्तपोषण की कमी) एक अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब डेमोक्रटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और मांग की कि विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल किया जाए।

 ⁠

अमेरिका में सरकारी खर्चों के लिए पैसा खत्म होने के बाद संसद की ओर से एक वित्तीय पैकेज को मंजूरी दिलानी होती है। संसद की मंजूरी नहीं मिलने के बाद ‘शटडाउन’ लागू किया जाता है।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में