यूएसआईबीसी ने भारत की G20 अध्यक्षता का स्वागत किया |

यूएसआईबीसी ने भारत की G20 अध्यक्षता का स्वागत किया

यूएसआईबीसी ने भारत की G20 अध्यक्षता का स्वागत किया

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 01:55 PM IST, Published Date : December 3, 2022/1:55 pm IST

वाशिंगटन, तीन दिसंबर (भाषा) शीर्ष अमेरिकी व्यापार निकाय अमेरिका भारत व्यवसाय परिषद (यूएसआईबीसी) ने भारत की जी20 अध्यक्षता का स्वागत किया है।

व्यापार निकाय ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता से इस बात को दर्शाने में मदद मिलेगी कि 21वीं सदी में अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी किस तरह वैश्विक आर्थिक वृद्धि, समृद्धि और लचीलेपन को आकार दे रही है।

भारत ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की।

यूएसआईबीसी ने जी20 के नये अध्यक्ष के रूप में भारत का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारत और अमेरिकी सरकारों को वैश्विक भलाई के लिए साझेदारी का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में अंतरराष्ट्रीय रणनीति और दक्षिण एशिया की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने ट्वीट किया, ”भारत के पास अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच जी20 के एजेंडा को आगे बढ़ाने का अवसर है।”

अमेरिका भारत रणनीति एवं साझेदारी मंच के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने कहा कि जी20 अध्यक्षता वैश्विक परिदृश्य में एक उभरते हुए नेतृत्वकर्ता के रूप में भारत की भूमिका को आगे बढ़ाती है।

भाषा पाण्डेय मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers