106 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग फ्री.. BSNL के इस शानदार प्लान से Jio-Airtel पर बढ़ेगा दबाव

106 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग फ्री.. BSNL के इस शानदार प्लान से Jio-Airtel पर बढ़ेगा दबाव

106 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग फ्री.. BSNL के इस शानदार प्लान से Jio-Airtel पर बढ़ेगा दबाव

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : February 24, 2022/2:51 pm IST

BSNL Recharge Plan: नई दिल्ली। jio और Airtel को टक्कर देने BSNL ने जोरदार प्लान निकाला है। बीएसएनएल ने अपने  अपने कंज्यूमर्स को 106 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें डेटा के साथ कॉलिंग और BSNL PRBT का बेनिफिट मिलता है।

पढ़ें- ‘यूक्रेन में रूसी कार्रवाई पर न दें दखल.. नहीं तो ऐसे होंगे परिणाम जो इतिहास में नहीं देखे गए होंगे’, रूस ने अमेरिका-नाटो को दी धमकी 

BSNL Recharge Plan में क्या मिल रहा?
106 रुपये के BSNL Recharge Plan में यूजर्स को 84GB दिनों की वैलिडिटी के लिए 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को 100 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे। यह मिनट्स लोकल और STD दोनों ही नेटवर्क पर यूज किए जा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को BSNL की पर्सनल रिंग बैक ट्यून मिलती है। हालांकि, इसका फायदा सिर्फ 60 दिनों के लिए ही मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

पढ़ें- गरुड़ एयरोस्पेस बनाएगा 6 लाख ड्रोन, पैदा होंगे रोजगार के नए अवसर.. पीएम ने संयंत्रों का किया था उद्घाटन

पिछले साल हुए टैरिफ हाइक के बाद Airtel, Vodafone Idea (Vi) और Jio ने प्लान में महंगे हो गए है, लेकिन BSNL अभी भी अपने यूजर्स को बेहतरीन ऑफर दे रहा है। हाल में आई TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के यूजर्स की संख्या बढ़ी है। वहीं BSNL जल्द ही अपनी 4G सर्विस को देश भर में लॉन्च करने वाली है।

पढ़ें- भाजपा के विधायक लौटाएंगे आईफोन.. इस राज्य सरकार ने विधायकों को दिए थे मोबाइल

ऐसे में BSNL के प्लान्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अगर आप कम कीमत में लंबी वैधता वाले एक Prepaid Recharge प्लान की तलाश में हैं, तो BSNL का 106 रुपये का प्लान अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

पढ़ें- रूस के 5 फाइटर प्लेन और 1 हेलीकॉप्टर को उड़ाने का दावा.. यूक्रेन ने कहा- पीठ नहीं दिखाएंगे हम

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। BSNL का यह प्लान Jio और Airtel जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है।