वेदांता समूह का चार साल में 20 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्यः अग्रवाल |

वेदांता समूह का चार साल में 20 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्यः अग्रवाल

वेदांता समूह का चार साल में 20 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्यः अग्रवाल

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 07:27 PM IST, Published Date : May 1, 2024/7:27 pm IST

मुंबई, एक मई (भाषा) वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि समूह अगले चार वर्षों में देश के भीतर अपने सभी व्यवसायों में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का लक्ष्य तय कर रहा है।

अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह निवेश वेदांता समूह के प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और शीशा कारोबार के अलावा अन्य गतिविधियों पर केंद्रित होगा।

अरबपति उद्यमी अग्रवाल ने कहा कि वह अपने गृह राज्य बिहार को आगे बढ़ने में मदद करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतिगत मोर्चे पर मजबूत समर्थन की जरूरत है।

अग्रवाल एक कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे जहां समूह ने अपनी परमार्थ गतिविधियों को बढ़ाने की घोषणा की।

वेदांता ने कहा कि उसके ‘नंद घरों’ की संख्या को अगले दो वर्षों में 6,000 से बढ़ाकर 25,000 तक ले जाने की योजना है। नंद घर योजना के तहत समूह गांवों में बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों का ध्यान रखता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)