वेदांता ने 2020-21 में सीएसआर के तहत 331 करोड़ रुपये खर्च किये

वेदांता ने 2020-21 में सीएसआर के तहत 331 करोड़ रुपये खर्च किये

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वेदांता समूह ने बुधवार को कहा कि उसने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 2020-21 में 331 करोड़ रुपये खर्च किये।

इससे पहले, 2019-20 में कंपनी ने सीएसआर गतिविधियों पर 296 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वेदांता समूह समाज के प्रति जो जो दायित्व है, उसके प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखकर उसने 2020-21 में उन उपायों पर 331 करोड़ रुपये खर्च किये जिसका समाज पर सकारात्मक असर पड़ता है।’’

वेदांता ने सीएसआर मद में निर्धारित जरूरत से 28 प्रतिशत या 93 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किये।

कंपनी ने सीएसआर के तहत खर्च शिक्षा, स्वास्थ्य, भरोसेमंद आजीविका, महिला सशक्तीकरण, खेल और संस्कृति, पर्यावरण तथा सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में किया, जिसका समाज के विकास पर व्यापक असर पड़ता है।

बयान के अनुसार वेदांता अपने व्यवसाय को सामाजिक रूप से जिम्मेदार, नैतिक और पर्यावरण अनुकूल तरीके से संचालित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। समूह अपने परिचालन क्षेत्रों और आसपास रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

भाषा

रमण अजय

अजय