वेदांता राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी
वेदांता राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड अपने सभी कारोबारी खंडों में उत्पादन को दोगुना करने के लिए राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।
वेदांता के बयान के मुताबिक, अग्रवाल ने ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के अवसर पर कहा कि समूह एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से जस्ता, सीसा, चांदी, तेल एवं गैस तथा नवीकरणीय ऊर्जा में अपना उत्पादन दोगुना करेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में तेल, गैस और खनिजों के प्रचुर भंडार हैं, जो इसे भारत की अर्थव्यवस्था को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता प्रदान करते हैं।
वेदांता समूह के चेयरमैन ने कहा, ‘जिस प्रकार पंजाब देश को भोजन उपलब्ध कराता है, उसी प्रकार राजस्थान में आने वाले वर्षों में दुनिया को खनिज और प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध कराने की क्षमता है।’
कंपनी राज्य में एक जिंक पार्क की स्थापना के माध्यम से छोटे और मध्यम आकार के जस्ता उत्पादन उद्योगों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। इसके अलावा वेदांता राजस्थान में उत्तर भारत का पहला फॉस्फेट उर्वरक संयंत्र भी लगा रही है।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



