अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे |

अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे

अमेजन पर विक्रेता अब तीन और भाषाओँ में अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 19, 2021/7:54 pm IST

नयी दिल्ली 19 सितंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने रविवार को कहा कि अमेजनडॉटइन पर विक्रेता अब मलयालम, तेलुगु और बंगाली जैसी तीन भाषाओँ में पंजीकरण और अपने ऑनलाइन कारोबार का प्रबंधन कर सकेंगे।

अमेजन ने एक बयान में कहा कि यह कदम आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रख कर उठाया गया है, जिससे मौजूदा विक्रेताओं, कई संभावित और नए विक्रेताओं को अपना कारोबार चलाने के लिए विभिन्न स्तरों के बाजारों से लाभ मिलेगा। साथ ही वे अपने पसंद की भाषा में काम कर सकते है।

इस पेशकश के साथ अमेजनडॉटइन अब विक्रेताओं को बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी समेत कुल आठ भाषाओं में अपने ऑनलाइन व्यवसाय का प्रबंधन करने का विकल्प देता है।

कंपनी ने कहा कि किसी भी क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते हुए विक्रेता पहली बार अमेजन विक्रेता के रूप में पंजीकरण करने के साथ-साथ ऑर्डर प्रबंधित करने तक सब कुछ कर सकते हैं।

अमेजनडॉटइन पर वर्तमान में करीब 8.5 लाख विक्रेता हैं।

भाषा जतिन प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)