वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर
Modified Date: January 12, 2024 / 07:23 pm IST
Published Date: January 12, 2024 7:23 pm IST

गांधीनगर, 12 जनवरी (भाषा) वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) में कुल 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आये हैं। इस दौरान कुल 41,299 परियोजनाओं से संबंधित समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शुक्रवार को वीजीजीएस के समापन के बाद सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। दस जनवरी से शुरू तीन दिवसीय सम्मेलन का आज अंतिम दिन था।

उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित 2022 के प्रस्तावित वीजीजीएस में हस्ताक्षर वाले एमओयू को जोड़ा जाए तो 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के साथ कुल 98,540 एमओयू पर हस्ताक्षर होते।

 ⁠

पटेल ने लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वीजीजीएस का 10वां संस्करण ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।”

पटेल ने एक्स पर लिखा, “वर्ष 2022 में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित वीजीजीएस में 57,241 परियोजनाओं के लिए 18.87 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। जनवरी, 2024 में आयोजित वीजीजीएस के 10वें संस्करण में 26.33 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली 41,299 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “इस प्रकार, गुजरात ने कुल 98,540 परियोजनाओं के लिए 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में