विन्ग्रुप ने तेलंगाना में विभिन्न क्षेत्रों में तीन अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की जताई प्रतिबद्धता
विन्ग्रुप ने तेलंगाना में विभिन्न क्षेत्रों में तीन अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की जताई प्रतिबद्धता
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) वियतनाम की कंपनी विन्ग्रुप तेलंगाना में चरणबद्ध तरीके से तीन अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है ताकि राज्य में बहु-क्षेत्रीय परिवेश विकसित किया जा सके। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रस्तावित निवेश के लिए समूह ने ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ में तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
बयान में कहा गया कि समझौता ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष तेलंगाना में 2,500 हेक्टेयर में स्मार्ट शहरी विकास, इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं चार्जिंग बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक अवसरों का पता लगाने के लिए सहयोग करेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि विन्ग्रुप द्वारा तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश ‘तेलंगाना राइजिंग’ (तेलंगाना उत्थान) दृष्टिकोण, विशेष रूप से राज्य के सतत शहरी विकास एवं हरित बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने के विश्वास को एक बड़ा समर्थन है।
विन्ग्रुप एशिया एवं विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फाम सान चाऊ ने कहा, ‘‘ व्यापक शहरी विकास, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे और एक व्यापक इलेक्ट्रिक परिवहन परिवेश प्रदान करने में हमारे सिद्ध रिकॉर्ड के साथ, हम मानते हैं कि तेलंगाना के साथ हमारा सहयोग ठोस मूल्य उत्पन्न करेगा, सतत विकास को बढ़ावा देगा और स्थानीय निवासियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा।’’
विन्ग्रुप ने तमिलनाडु में विनिर्माण सुविधा के साथ अपने ईवी ब्रांड विनफास्ट के माध्यम से भारतीय बाजार में प्रवेश किया है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



