फॉक्सवैगन की बिक्री इस साल जनवरी-जून के दौरान दोगुना बढ़ी |

फॉक्सवैगन की बिक्री इस साल जनवरी-जून के दौरान दोगुना बढ़ी

फॉक्सवैगन की बिक्री इस साल जनवरी-जून के दौरान दोगुना बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 1, 2022/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया की साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 21,588 इकाई पर पहुंच गई।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने 2021 की जनवरी-जून छमाही में 10,843 वाहन बेचे थे।

बयान में कहा गया है कि हाल ही में पेश किए गए एसयूवी खंड की मध्यम आकार की फॉक्सवैगन वर्टस, टिगुआन और टाइगुन में अच्छी वृद्धि देखी गई।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा,’आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित करने वाले उद्योग की चुनौतियों के बीच हम भारतीय बाजार में अपने सबसे नए उत्पाद पोर्टफोलियो की भारी मांग देख रहे हैं।’

कंपनी ने कहा कि सेडान वर्टस के नौ जून, 2022 को भारतीय बाजार में पेश होने के बाद से इसकी 2,500 इकाइयां बिकी है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers