वोल्वो कार इंडिया ने कोविड-19 राहत उपायों के लिये पीएम केयर फंड में 75 लाख रुपये दिए |

वोल्वो कार इंडिया ने कोविड-19 राहत उपायों के लिये पीएम केयर फंड में 75 लाख रुपये दिए

वोल्वो कार इंडिया ने कोविड-19 राहत उपायों के लिये पीएम केयर फंड में 75 लाख रुपये दिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : September 16, 2021/10:01 pm IST

नयी दिल्ली 16 सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी वोल्वो कार इंडिया ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 राहत उपायों के लिये पीएम केयर फंड में 75 लाख रुपये के योगदान की घोषणा की।

वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​ने एक बयान में कहा, ‘‘वोल्वो कार इंडिया सुरक्षा और देखभाल पर अधिक जोर देती है। यह हमारे उत्पाद की पेशकश और हमारी ग्राहक केंद्रित नीतियों दोनों में पर्याप्त रूप से प्रदर्शित किया गया है। हमें विश्वास है कि हमारे योगदान से पीएम केयर्स फंड के जरिये प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।’’

कंपनी ने कहा कि उसका ध्यान महामारी के खिलाफ सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

वॉल्वो कार इंडिया ने साथ ही कंपनी के लिए कोविड संबंधित पहलों के हिस्से के रूप में अपने डीलर तंत्र के सभी कर्मचारियों को कोरोना रोकथाम टीकाकरण अभियान पूरा किया है।

भाषा जतिन

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers