वारबर्ग पिंकस ने 1,073 करोड़ रुपये में अपोलो टायर्स में पूरी हिस्सेदारी बेची

वारबर्ग पिंकस ने 1,073 करोड़ रुपये में अपोलो टायर्स में पूरी हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) प्रमुख निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से टायर बनाने वाली अपोलो टायर्स में अपनी पूरी 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,073 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिका स्थित वारबर्ग पिंकस ने अपनी इकाई व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट लि. के माध्यम से बीएसई में 14 थोक सौदों के माध्यम से गुरुग्राम स्थित अपोलो टायर्स के शेयर को बेचा।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट लि. ने अपोलो टायर्स के कुल 2,24,74,903 शेयर बेचे। शेयरों को 477.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया। इससे लेनदेन का मूल्य 1,072.84 करोड़ रुपये हो गया।

शेयरों के खरीदारों में कई घरेलू म्यूचुअल फंड (एमएफ), एक बीमा कंपनी और विदेशी निवेशक शामिल थे।

शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 तक की स्थिति के अनुसार व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट लि. के पास अपोलो टायर्स में 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पिछले साल दिसंबर में वारबर्ग पिंकस ने कई थोक सौदों के जरिए अपोलो टायर्स में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,281 करोड़ रुपये में बेची थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण