एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी वारी रिन्यूएबल
एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी वारी रिन्यूएबल
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (डब्ल्यूआरटीएल) ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स में 1,225 करोड़ रुपये में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार यह सौदा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण), ऊर्जा दक्षता और सहायक बुनियादी ढांचे को मिलाकर एक एकीकृत मंच बनाने की वारी की दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है। इससे स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में कंपनी की कार्यक्षमता और मजबूती बढ़ेगी।
वर्ष 1996 में स्थापित एसोसिएटेड पावर स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (एएसपीएल), बिजली पारेषण और वितरण अवसंरचना के क्षेत्र में एक स्थापित कंपनी है।
एएसपीएल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,226.64 करोड़ रुपये का कुल कारोबार और 339.53 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज की थी।
सौदा पूरा होने के बाद, एएसपीएल वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। यह अधिग्रहण वारी के एक एकीकृत ऊर्जा परिवर्तन कंपनी बनने की दिशा में एक रणनीतिक मील का पत्थर है, जो बिजली वितरण नेटवर्क (ग्रिड) और पारेषण अवसंरचना में उसकी क्षमताओं को मजबूत करेगा।
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) मनमोहन शर्मा ने बयान में कहा, “यह अधिग्रहण वारी को पूरी तरह से एकीकृत ऊर्जा रूपांतरण कंपनी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिसे हम आंतरिक रूप से ‘वारी 2.0’ कहते हैं।”
सहमति की शर्तों के पूरा होने के आधार पर यह अधिग्रहण 30 अप्रैल, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। वैश्विक एमएंडए सलाहकार फर्म सिंघी एडवाइजर्स ने इस सौदे के लिए वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के रणनीतिक और वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय


Facebook


