डब्ल्यूईएफ सम्मेलन: कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा लुलू ग्रुप

डब्ल्यूईएफ सम्मेलन: कर्नाटक में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा लुलू ग्रुप

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 08:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

बेंगलुरु, 23 मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की तरफ से सोमवार को दावोस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लुलू इंटरनेशनल ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में हुए समझौते के तहत कंपनी राज्य में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बोम्मई ने इस दौरान जुबिलेंट ग्रुप, हिताची, हीरो मोटोकॉर्प और सीमेंस समेत अन्य कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।

लुलू ग्रुप ने इस निवेश के जरिये राज्य में चार शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट खोलने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने कर्नाटक में निर्यात करने वाली खाद्य इकाइयां स्थापित करने की भी इच्छा जताई है। इन परियोजनाओं से राज्य में 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भाषा जतिन अजय

अजय