वेलस्पन एंअरप्राइजेज को जल शोधन संयंत्र बनाने के लिए 3,145 करोड़ रुपये का मिला ठेका

वेलस्पन एंअरप्राइजेज को जल शोधन संयंत्र बनाने के लिए 3,145 करोड़ रुपये का मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (डब्ल्यूईएल) को महाराष्ट्र के पंजरापुर में 91 करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता के जल शोधन संयंत्र के डिजाइन, निर्माण और परिचालन के लिए 3,145 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है।

वेलस्पन ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाता के रूप में जल प्रबंधन प्रौद्योगिकियों में वैश्विक अग्रणी वेओलिया के साथ साझेदारी की है।

इसमें कहा गया, ‘‘ 3,145 करोड़ रुपये मूल्य की इस परियोजना में व्यापक ‘सिविल’, ‘मैकेनिकल‘, ‘इलेक्ट्रिकल’ और ‘इंस्ट्रूमेंटेशन’ कार्यों के साथ-साथ उपचारित जल संप व पंपिंग स्टेशन का निर्माण भी शामिल है।’’

बयान के अनुसार, कुल अनुबंध मूल्य में 1,156 करोड़ रुपये का परिचालन व रखरखाव का हिस्सा शामिल है। इसमें 29 करोड़ रुपये की अस्थायी राशि शामिल नहीं है।

डिजाइन-निर्माण चरण के 48 महीने के भीतर पूरा होने के बाद डब्ल्यूईएल 15 वर्ष की अवधि के लिए सुविधा का संचालन व रखरखाव करेगी।

डब्ल्यूईएल ने कहा कि नए ठेके के साथ उसकी ‘ऑर्डर बुक’ 16,330 करोड़ रुपये की हो गई।

भाषा निहारिका रमण

रमण