वर्कमेट्स कोर2क्लाउड का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 200-204 रुपये प्रति शेयर
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 200-204 रुपये प्रति शेयर
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन ने अपने 69.8 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 200-204 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ अभिदान के लिए 11 नवंबर खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर 18 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे।
आईपीओ 29.08 लाख शेयर के नए निर्गम (कुल 59.34 करोड़ रुपये) और 10.50 करोड़ रुपये मूल्य के 5.14 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
इस नए निर्गम से प्राप्त 29.2 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा जबकि 8.6 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण चुकाने एवं सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन की स्थापना 2018 में की गई थी। यह अमेजन वेब सर्विसेज के साथ रणनीतिक सहयोग में क्लाउड और क्लाउड-केंद्रित सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



