विश्व आर्थिक मंच ने दावोस में दो साल के बाद शुरू किया ‘खुला मंच’

विश्व आर्थिक मंच ने दावोस में दो साल के बाद शुरू किया ‘खुला मंच’

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

दावोस, 22 मई (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने रविवार को कहा कि दावोस में उसने ‘ओपन फोरम’ या खुला मंच दो साल के बाद फिर से शुरू किया है जो 2022 की सालाना बैठक से इतर चलेगा। इसमें आम जनता अगले पांच दिन तक विभिन्न वैश्विक नेताओं से संवाद कर सकेगी।

खुले मंच में 23 से 26 मई के बीच सिलसिलेवार पैनल चर्चाएं आयोजित होंगी। इन चर्चाओं में मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं नोबल शांति पुरस्कार विजेता नादिया मुराद, कीव के मेयर विटाली क्लिस्शको, जलवायु कार्यकर्ता वानेसा नाकाते, मॉडर्ना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीफन बंसेल और कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी।

डब्ल्यूईएफ ने कहा कि मंच की सालाना बैठक के हिस्से के रूप में इस वर्ष के खुले मंच में कोविड-19 महामारी के असर, यूक्रेन पर रूस के हमले, यूरोप में शांति के लिए बहुपक्षवाद के साथ-साथ अन्य वैश्विक चुनौतियों पर भी बात होगी।

‘ओपन फोरम’ पिछली बार जनवरी, 2020 में हुआ था। यह मंच के आयोजन का 19वां वर्ष होगा। जो लोग इसमें प्रत्यक्ष तरीके से शामिल नहीं हो पा रहे उनके लिए वेबकास्ट की व्यवस्था भी की गई है।

भाषा

मानसी अजय

अजय