खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा | WPI Inflation Rises :

खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा

खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 15, 2018/9:45 am IST

नई दिल्ली। देश में खुदरा महंगाई दर में मामूली तेजी आने के बाद थोक महंगाई (डब्ल्यूपीआई) में भी बढ़ोतरी हुई है। थोक महंगाई दर सितंबर माह में 5.13 प्रतिशत रही है जो अगस्त में 4.53 प्रतिशत थी। पिछले साल इसी महीने में थोक महंगाई दर 3.14 फीसदी थी।

केंद्र सरकार के सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की कीमतों में अगस्त के 4.04 प्रतिशत की तुलना में सितंबर में 0.21 फीसदी गिरावट रही। सब्जियों में अपस्फीति (कीमतों में गिरावट) सितंबर में 3.83 प्रतिशत रही जो अगस्त में 20.18 फीसदी थी। जबकि ईंधन एवं बिजली में इस दौरान मुद्रास्फीति 16.65 फीसदी रही। पेट्रोल और डीजल की मुद्रास्फीति 17.21 प्रतिशत और 22.18 प्रतिशत रही तथा एलपीजी की मुद्रास्फीति 33.51 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें : असम फेक एनकाउंटर, आर्मी कोर्ट ने 7 सैन्यकर्मियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

सितंबर में खाद्य पदार्थों में आलू 80.13 फीसदी महंगा हुआ जबकि प्याज और फलों के दाम 25.23 और 7.35 फीसदी कम हुए। दालों की कीमत भी 18.14 फीसदी गिरीवहीं पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों में सितंबर महीने के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति भी अगस्त के 3.69 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गई।

वेब डेस्क, IBC24