विश्व व्यापार संगठन के सदस्य मछली पकड़ने से जुड़ी सब्सिडी पर करेंगे चर्चा

विश्व व्यापार संगठन के सदस्य मछली पकड़ने से जुड़ी सब्सिडी पर करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य मछली पकड़ने पर दी जाने वाली नुकसानदेह सब्सिडी पर अंकुश लगाने के लिए प्रस्तावित वैश्विक समझौते से संबंधित विवादास्पद मुद्दों के समाधान की खातिर 16-20 मई तक जिनेवा में गहन वार्ता करेंगे।

विश्व व्यापार संगठन के एक बयान के अनुसार, वार्ता के अध्यक्ष, कोलंबिया के राजदूत सैंटियागो विल्स ने कहा है कि यह ‘फिश वीक’ (मत्स्य सप्ताह) सदस्यों के लिए मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए, काम करने का एक अवसर होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘डब्ल्यूटीओ के सदस्य अगले महीने होने वाले 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) से पहले, नुकसानदेह मछली पकड़ने की सब्सिडी पर रोक के लिए वैश्विक समझौते पर पहुंचने के संदर्भ में शेष मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से 16-20 मई के दौरान गहन बातचीत करेंगे।’’

मत्स्य पालन सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ वार्ता 2001 में दोहा में शुरू की गई थी, जिसमें मत्स्य पालन सब्सिडी पर मौजूदा डब्ल्यूटीओ विषयों को स्पष्ट करने और सुधारने का आदेश दिया गया था।

मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की आखिरी बैठक दिसंबर 2017 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी।

भाषा राजेश

राजेश प्रेम

प्रेम