यस बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 266 करोड़ रुपये पर पहुंचा

यस बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 266 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने दिसंबर 2021 में खत्म तिमाही में 77 फीसदी वृद्धि के साथ 266.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है जबकि वर्ष 2020 की समान तिमाही में उसका मुनाफा 150.77 करोड़ रुपये रहा था।

यस बैंक की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी कुल आय 5,632.03 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,408.53 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से अर्जित शुद्ध आय भी 31 फीसदी घटकर 1,764 करोड़ रुपये रह गई जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 2,560 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तरफ, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 5.29 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 4.04 प्रतिशत थी।

बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘‘बैंक अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाइयों यस एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) लिमिटेड और यस ट्रस्टी लिमिटेड की समूची हिस्सेदारी को सीपीएल फाइनेंस ऐंड इन्वेस्मेंट्स के हाथों बिक्री की प्रक्रिया एक नवंबर 2021 तक पूरी कर चुका था। इस सौदे के बाद वित्तीय नतीजों पर 14.94 करोड़ रुपये का सकारात्मक प्रभाव देखा गया।’’

भाषा

मानसी प्रेम