Chhattisgarh Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी, 12वीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी की रेशमी खत्री ने बनाया चौथा स्थान
12वीं बोर्ड परीक्षा में राजधानी की रेशम खत्री ने बनाया चौथा स्थान.. Raipur's Reshmi Khatri secured fourth position in 12th board exam
Raipur's Reshmi Khatri secured fourth position in 12th board exam
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजस्ट जारी होते ही IBC24 की टीम टॉपर छात्रों के पास पहुंची। रायपुर शहर की कक्षा 12वीं की छात्रा रेशमी खत्री 96.60 परसेंट के साथ चौथा स्थान हासिल की। इस दौरान IBC24 के संवाददाता सौरभ सिंह परिहार ने रेशम से खास बातचीत की। अपनी सफलता के लिए उन्होंने अपने पेरेंट्स और टीचर को थैंक यू कहा।

Facebook



