छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 38 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 38 नए मामले

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 12:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर, 20 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 38 और लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,05,094 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से तीन, दुर्ग से आठ, बेमेतरा से पांच, महासमुंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से चार, कोरबा से चार, जाजंगीर-चांपा से दो, मुंगेली से एक, कोरिया से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,094 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,234 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 13,563 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,914 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।भाषा संजीव शोभना

शोभना