नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को मिला गोवा घूमने के मौका, दुनिया के सामने पेश करेंगे आदिवासी संस्कृति की झलकियां

40 children of bastar visit goa : बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन की पहल पर गोवा घूमने

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 06:06 PM IST

जगदलपुर : 40 children of bastar visit goa : बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 40 बच्चों को सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन की पहल पर गोवा घूमने का मौका मिलेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले 40 बच्चे पहली बार बस्तर के बाहर की दुनिया देखेंगे। साथ ही गोवा के मटगांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बस्तर की आदिवासी संस्कृति को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें : अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतनी तारीख तक जमा करना होगा डाक्यूमेंट्स, यहां देखें लिस्ट 

बच्चों ने आज तक नहीं किया किसी और प्रदेश का भ्रमण

40 children of bastar visit goa : सुकमा सहित अलग अलग क्षेत्र के इन बच्चों ने आजतक किसी और प्रदेश का भ्रमण नही किया है। ऐसे ही बच्चों को हर वर्ष सीआरपीएफ और नेहरु युवा केंद्र के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के तहत बाहरी दुनिया की सैर कराई जाती है। 80 वीं बटालियन और नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों ने शुक्रवार को जगदलपुर स्थित गुजराती भवन से इन बच्चों को रवाना किया।

यह भी पढ़ें : Assistant Professor Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, समय सीमित

40 children of bastar visit goa : सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन की कमांडेंट सदानंद कुमार ने बताया नेहरू युवा केंद्र के साथ किए गए संयुक्त प्रयास से अब तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तकरीबन 1600 बच्चों को बाहर की दुनिया की सैर करा चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें