Amarjeet Bhagat on Conversion: धर्मान्तरण पर कांग्रेस नेता अमरजीत भगत की भाजपा को नसीहत.. ‘धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी चल रहा है, बंद हो’..

भगत ने संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, धर्मांतरण अगर हो रहा है उसपर रोक अच्छी बात है मगर धर्मांतरण के नाम पर जो गुंडागर्दी चल रहा है, वो नहीं होना चाहिए।

Amarjeet Bhagat on Conversion: धर्मान्तरण पर कांग्रेस नेता अमरजीत भगत की भाजपा को नसीहत.. ‘धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी चल रहा है, बंद हो’..

Amarjeet Bhagat on Conversion || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 11, 2025 / 03:44 pm IST
Published Date: August 11, 2025 3:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए - भगत
  • नन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
  • हर व्यक्ति को इष्ट देव मानने की स्वतंत्रता है

Amarjeet Bhagat on Conversion: अंबिकापुर: तत्कालीन भूपेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता अमरजीत सिंह भगत ने छत्तीसगढ़ में चल रहे धर्मान्तरण और इसके विरोध के मामले में भाजपा को पाठ पढ़ाया है। उन्होंने संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, धर्मान्तरण के नाम पर जो गुंडागर्दी चल रही है, वह बंद होना चाहिए।

READ MORE: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम

क्या कहा Amarjeet Bhagat ने?

भगत ने संजय श्रीवास्तव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, धर्मांतरण अगर हो रहा है उसपर रोक अच्छी बात है मगर धर्मांतरण के नाम पर जो गुंडागर्दी चल रहा है, वो नहीं होना चाहिए। जिस तरह से संजय श्रीवास्तव बोल रहे है सत्ता का गुरूर है। लोगों के बीच डर बनाने के लिए ऐसा कह रहे है, मगर किसी को डरने की जरूरत नहीं। अमरजीत भगत ने आगे कहा कि, जो स्वेक्षा से जिस इष्ट देव को मानता है वो मान सकता है।

 ⁠

READ ALSO: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: निरंतर मेहनत से वैदेही मंडलोई ने जिले में किया टॉप, अब IAS अधिकारी बनने की चाह, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित

ननो की हुई थी गिरफ्तारी

Amarjeet Bhagat on Conversion: गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। पिछले हफ्ते पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत के बाद दो ईसाई ननो को दुर्ग स्टेशन से हिरासत में ले लिया था। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि, राज्य की साय सरकार अपने नाकामियों को छिपाने के लिए आम लोगों को मुद्दे से भटका रही है। ननो की गिरफ्तारी का मामला संसद में भी गूंजा था जबकि केरल से आये सांसदों ने भी ननो से जेल में मुलाकात की थी। इनमें दिग्गज वामपंथी महिला नेता वृंदा करात भी शामिल थी। हालांकि बाद में दोनों नन समेत तीन लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया था लेकिन धर्मान्तरण और इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों के विरोध पर छत्तीसगढ़ में राजनीति अपने चरम पर है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown