सांसों का संकट: प्रदूषण की चादर में लिपटी राजधानी, इन इलाकों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI
AQI reached 'dangerous' level in these areas of Raipur प्रदूषण की चादर में लिपटी राजधानी, इन इलाकों में AQI पहुंचा ‘खतरनाक’ स्तर पर
AQI reached 'dangerous' level in these areas of Raipur
AQI reached ‘dangerous’ level in these areas of Raipur: रायपुर। वायु प्रदुषण से आज हर कोई जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के दावे को झूठा बताया है कि रायपुर में वायु प्रदूषण कम हो रहा है। बल्कि हकीकत यह है कि इस दिवाली में रायपुरवासियों को भरपूर प्रदूषण युक्त हवा की सांस लेने को मजबूर होना पड़ा। दिवाली में दिन रात को लगातार 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने के कारण वायु प्रदूषण कम हो गया अगर हवा नहीं चलती तो यह प्रदूषण और भी बहुत अधिक बढ़ जाता।
वायु में सूक्ष्म कण जिन्हें पार्टिकुलेट मैटर कहा जाता है के पीएम 2.5 का वर्ष भर का अधिकतम औसत 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए, परंतु किसी भी दिन 24 घंटो में अधिकतम 60 से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार पीएम 10 का वर्ष भर का अधिकतम औसत 60 होना चाहिए परंतु किसी भी दिन 24 घंटो में अधिकतम 100 से अधिक नहीं होना चाहिए। वर्ल्ड हेल्थ आग्रेनाइजेशन के अनुसार पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा किसी भी 24 घंटे में 15 से अधिक नहीं होना चाहिए।
क्या रही दिवाली की स्थिति?
AQI reached ‘dangerous’ level in these areas of Raipur: पीएम 2.5 की स्थिति–शासन की संस्था स्टेट हेल्थ रिसर्च सेंटर रायपुर के ऑनलाइन रियल टाइम आंकड़ों के अनुसार दिवाली के दिन रात को यह अधिकतम आंबेडकर आवास गुढियारी में 362 था, सरोना उरला में 208 वीरगांव में 160 और टाटीबंध में 203 था। शंकर नगर में दिवाली के पहले 23 अक्टूबर को पीएम 2.5, अधिकतम 126 था। दिवाली की रात 8.45 पर 222 था तथा रात को 11 बजे 346 हो गया। देवेंद्र नगर चौक (अधिकारी कॉलोनी के पास) पर रात 9 बजे यह 156 था तथा कलेक्टर चौक पर 208 था।
पीएम 10 की स्थिति
स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार दिवाली के दिन रात को यह अधिकतम आंबेडकर आवास गुढियारी में 401 था सरोरा उरला में 227 वीरगांव में 168 टाटीबंध में 206 था।दिवाली पूर्व 23 अक्टूबर को शंकर नगर में यह अधिकतम 146 था। दिवाली की रात को 8.45 पर 257 तथा रात को 11 बजे अधिकतम 401 था। देवेंद्र नगर चौक (अधिकारी कॉलोनी के पास) पर रात 9 बजे 180, कलेक्टर चौक पर अधिकतम 299 था।

Facebook



