Dantewada News: बस्तर में नक्सलियों के सबसे बड़े मांद में पहुंचे हथियारबंद जवान, स्थापित किया कैंप.. जानें क्या है सुरक्षाबलों का अगला प्लान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पल्लेवाया गांव में एक नवीन कैंप स्थापित किया है।

Dantewada News: बस्तर में नक्सलियों के सबसे बड़े मांद में पहुंचे हथियारबंद जवान, स्थापित किया कैंप.. जानें क्या है सुरक्षाबलों का अगला प्लान

dantewada news/ image soruce: IBC24

Modified Date: December 6, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: December 6, 2025 2:33 pm IST

Dantewada News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने पल्लेवाया गांव में एक नवीन कैंप स्थापित किया है।

पल्लेवाया गांव में नवीन कैंप स्थापित

इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को रोकना और स्थानीय लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाना बताया गया है। कैंप स्थापना के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में मौजूद नक्सल स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया, जिससे नक्सलियों का मनोबल कमजोर करने का प्रयास किया गया है।

CRPF की 165 वीं बटालियन की तैनाती

Dantewada News: कैंप की सुरक्षा और संचालन के लिए CRPF की 165वीं बटालियन की तैनाती की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तैनाती से अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आम नागरिकों को नक्सल हिंसा से राहत मिलेगी। पल्लेवाया गांव और आसपास के क्षेत्रों में नियमित गश्त और सघन सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

 ⁠

कैंप स्थापना के साथ नक्सल स्मारक ध्वस्त

Dantewada News: स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इस कदम से न केवल सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र में विकास और सामान्य जनजीवन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैंप स्थापना के साथ ही ग्रामीणों के साथ संवाद और सहयोग बढ़ाया जाएगा ताकि स्थानीय समुदाय नक्सलवाद से दूर होकर विकास की ओर बढ़ सके। सुरक्षा अधिकारियों ने इस मौके पर यह स्पष्ट किया कि नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।