रायपुर, चार फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को अरुण देव गौतम को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
गौतम, 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।
आदेश के मुताबिक, गौतम 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जो पिछले वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल में छह महीने का विस्तार दिया था।
राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक गौतम को अस्थायी रूप से राज्य के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है।
गौतम के पास लोक अभियोजन संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी है।
आदेश में बताया गया कि गौतम अगले आदेश तक मौजूदा विभागों को संभालते रहेंगे।
आदेश के मुताबिक, जुनेजा को 11 नवंबर 2021 को राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था और उन्हें पांच अगस्त 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी बनाया गया था।
भाषा संजीव जितेंद्र
जितेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)