Raipur News: बच्चों को जबरन सांता क्लॉज बनाने वाले स्कूलों को धमकी, टीएस सिंहदेव ने स्वीकार की बजरंग दल की ये चुनौती
Raipur News: इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र की स्वतंत्रता का मामला है, अगर बात चुनौती की है तो मैं क्रिसमस ट्री बनाऊंगा बजरंग दल वाले आमंत्रित हैं।
Raipur News
- क्रिसमस के पहले धर्मांतरण को लेकर सियासत गरमाई
- टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र की स्वतंत्रता का मामला
- कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर
रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ में क्रिसमस के पहले धर्मांतरण को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के लिए बाध्य किया गया तो वे इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र की स्वतंत्रता का मामला है, अगर बात चुनौती की है तो मैं क्रिसमस ट्री बनाऊंगा बजरंग दल वाले आमंत्रित हैं।
वहीं टीएस सिंहदेव के क्रिसमस ट्री वाले बयान पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमें दिक्कत नहीं है, यह उनका निजी मामला है जो दल रोकेंगे वे अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे । (Bajrang Dal warns schools) कांग्रेसियों को चिंता रहती है इसलिए भी ऐसा करते हैं, जिनका मन नहीं वह दिखाने के लिए भी करते हैं।
कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर
Raipur News, इधर धर्मांतरण को लेकर कांकेर की घटना के बाद कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। सर्व धर्म समाज ने इसी मुद्दे को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद किया। जिसे छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया था। ये बंद सफल रहा। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के मौके पर विशेष रूप से की गई सजावट में तोड़फोड़ की।
सांप्रदायिक पार्टी है भाजपा : शिवकुमार डहरिया
Bajrang Dal warns schools , इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुषांगिक संगठन जाति और धर्म के नाम से लोगों को लड़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सांप्रदायिक पार्टी है, यह प्रजातंत्र के खिलाफ काम करते हैं। किसी को अपना त्यौहार है कैसे मनाना है ये उसकी श्रद्धा है। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा सकते। ऐसी धमकी देने वालों पर तो सरकार को तो कड़ी कार्रवाई करना चाहिए, सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

Facebook



