BJP MLA Viral Video: धान की रोपाई करती दिखीं भाजपा विधायक, ग्रामीण महिलाओं संग खेतों में गाया लोकगीत, वीडियो हुआ वायरल
BJP MLA Viral Video: धान की रोपाई करती दिखीं भाजपा विधायक, ग्रामीण महिलाओं संग खेतों में गाया लोकगीत, वीडियो हुआ वायरल Balrampur News
BJP MLA Viral Video/image Source: IBC24
- भाजपा विधायक उदधेश्वरी पैकरा का वीडियो वायरल,
- खेतों में पारंपरिक अंदाज में दिखी विधायक,
- ग्रामीण महिलाओं संग की धान रोपाई,
बलरामपुर: Balarampur News: जिले में इन दिनों खेत-खलिहानों में धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है। मौसम भी किसानों का साथ दे रहा है जिससे गांवों में एक नई रौनक देखने को मिल रही है। इसी बीच बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उदधेश्वरी पैकरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे पारंपरिक अंदाज में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं। BJP MLA Viral Video
BJP MLA Viral Video: यह नजारा विधायक के पैतृक गांव भगवतपुर का है जहाँ वे ग्रामीण महिलाओं के साथ खेत में उतरकर धान की रोपाई करती दिख रही हैं। खास बात यह रही कि वे केवल खेत में काम ही नहीं कर रही थीं, बल्कि साथ-साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीत भी गुनगुना रही थीं जिससे ग्रामीणों का उत्साह दोगुना हो गया।
Balrampur News: ग्रामीणों ने बताया कि विधायक पैकरा अक्सर अपने क्षेत्र के लोगों से सीधे संवाद करती हैं और हर मौके पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं। इस बार जब गांव की महिलाएं धान की रोपाई कर रही थीं, तो विधायक ने भी पारंपरिक वेशभूषा में खेत में उतरकर काम में हाथ बंटाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विधायक की इस सादगी और ज़मीनी जुड़ाव की खूब सराहना कर रहे हैं।

Facebook



