Bhilai Water Supply: शहरवासी कृपया ध्यान दें! आज से इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, इतने दिनों तक रहेगी किल्लत, जाने क्या है वजह
शहरवासी कृपया ध्यान दें! आज से इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, इतने दिनों तक रहेगी किल्लत, Bhilai Water Supply Update: Municipal Corporation shuts down water supply for two days
Bhilai Water Supply
भिलाई: Bhilai Water Supply अगर आप इस्पात नगरी भिलाई में रहते हैं तो यह आपके लिए ही है। आज शहर के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। दरअसल, दुर्ग निगम क्षेत्र में राइजिंग के पाइपलाइन में लीकेज के चलते यह फैसला लिया है। इसमें आज सुधार किया जाएगा। यहीं वजह है कि शहर के कई वार्डों में आज पानी की किल्लत हो सकती है। दो दिन पहले लिए गए शटडाउन के निर्णय से भिलाई और रिसाली दोनों निगमों के लोग प्रभावित होंगे। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इसे एक दिन में ठीक कर लिया जाएगा।
Bhilai Water Supply मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई के जलशोधन संयंत्र में शिवनाथ नदी से पानी लिया जाता है। इसकी पाइप लाइन पटेल चौक दुर्ग के पास बीएसएनएल आफिस के सामने लीकेज हो गई थी। वहां काफी अधिक मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। इसको ठीक करने के लिए पूरे नगर निगम भिलाई क्षेत्र में शड डाउन करने का निर्णय दो दिन पहले लिया गया था। इसके चलते सभी निगम वासियों को सूचना दी गई थी कि 29 और 30 सितम्बर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। अब आज से इस सुधार का काम शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि इसे एक ही दिन में ठीक कर लिया जाएगा। इसके बाद पानी की सप्लाई दोबारा शुरू की जाएगी।

Facebook



