Bhupesh Baghel on Santosh Panday: महादेव सट्टा एप को लेकर सांसद संतोष पांडेय के आरोपों पर भड़के भूपेश बघेल, कह दी ये एक्शन लेने की बात, देखें वीडियो
महादेव सट्टा एप को लेकर सांसद संतोष पांडेय के आरोपों पर भड़के भूपेश बघेल, Bhupesh Baghel warned MP Santosh Pandey regarding Mahadev Satta App case
Today News and LIVE Update 01 April 2025/ Image Source: File
रायपुरः Bhupesh Baghel warned MP Santosh Pandey राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पांडेय ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे, उनको बताना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जो कांग्रेस के नेता हैं, महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे इसके चलते भगवान शंकर का नाम व छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है। इस पर राहुल गांधी जवाब देंगे? सांसद संतोष पांडेय के इन आरोपों पर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
Bhupesh Baghel warned MP Santosh Pandey पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव के सांसद ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं। मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह “महादेव सट्टा एप” क्यों चल रहा है? उन्होंने कहा कि जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने पर लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखूंगा। साथ ही बघेल ने इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
“विष्णु देव साय सट्टा एप्प”❓
राजनांदगांव के सांसद ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर महोदय को पत्र लिख रहा हूँ.
साथ ही इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ… pic.twitter.com/oeo0XpcChm
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 2, 2024
हिंदू और हिंदूत्व पर संतोष पांडेय ने सदन में कही ये बात
सोमवार को राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व के बयान पर सांसद संतोष पांडे ने कहा- “हिंदू और हिंदूत्व और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को राहुल गांधी ने जिस तरह से हिंसक कहा है उस पर राहुल गांधी से कुछ सवाल है। क्या हिंदू हिंसक हो रहा है। इस देश में हिंसक कौन हो रहा है, पूरा भारत जानता है। क्या कर्नाटक में प्रवीण नेतारू की हत्या हिंदू समाज की भीड़ ने की थी? क्या राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर की गलारेत कर हत्या क्या हिंदू समाज ने की थी ? क्या हिंदू समाज अलग अलग जगहों पर हंगामा कर रहा है। जम्मू कश्मीर में बम विस्फोट करने वाला किस समाज से आता है। संसद के अंदर फिलीस्तान का नारा लगाने वाले किस समाज से आते हैं।”

Facebook



