CG News: छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, इन लोगों को अब नहीं मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, सरकार ने किया नियमों में बदलाव | Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana

Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, Big change in the rules of electricity bill half scheme in Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, इन लोगों को अब नहीं मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, सरकार ने किया नियमों में बदलाव | Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana

Free Bijli Yojana Apply Online: दिवाली से पहले डबल इंजन की सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत / Image: File

Modified Date: August 4, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: August 4, 2025 4:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाफ बिजली बिल योजना अब सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी।
  • राज्य के 31 लाख उपभोक्ता इस योजना से अब भी लाभान्वित होते रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी

रायपुरः CG News: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। साय सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ 100 यूनिट तक ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले सरकार 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होता था। मध्यम वर्गीय परिवार को अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को ही इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana

Read More : Jabalpur News: किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग

CG News ,Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana: राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार (करीब 70%) ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक नहीं है। अतएव हॉफ बिजली बिल की छूट सीमा के इस पुनरीक्षण के बावजूद इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ता परिवारों को योजना का लाभ पहले की ही तरह मिलता रहेगा। प्रदेश के लगभग 70 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता परिवार हॉफ बिजली योजना से पूर्ववत् लाभान्वित होते रहेंगे।

 ⁠

Read More : Retirement Planning Calculator: नहीं रहना पड़ेगा पेंशन के भारोसे, रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने खाते में आएंगे 85000 रुपए, कोई नहीं बताएगा ये सिक्रेट फॉर्मूला

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मिल रही गति – Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana

राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को गति दे रही है, जिसके अंतर्गत 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार से ₹78,000/- तथा राज्य सरकार से ₹30,000/- की कुल ₹1,08,000/- तक की सब्सिडी दी जा रही है। 2 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट पर 75% (₹90,000/-) का अनुदान उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। यह उत्पादन वर्तमान में हॉफ बिजली बिल योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट की छूट) से भी अधिक है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।