Bijapur News: आवागमन ठप : भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, बीजापुर जिले का महाराष्ट्र और तेलंगाना से संपर्क टूटा
Bijapur News: आवागमन ठप : भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, बीजापुर जिले का महाराष्ट्र और तेलंगाना से संपर्क टूटा Traffic stopped due to heavy rain
Traffic stopped due to heavy rain
बीजापुरः– Traffic stopped due to heavy rain प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी मानसून सक्रिय है। बीजापुर जिले में भी लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। भारी बारिश के चलते इन दोनों राज्यों से आवागमन बीते 24 घंटों से ठप है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ने वाली सड़क में नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते आवागमन प्रभावित है। वहीं तेलंगाना रूट पर गंगाराम के नजदीक जलस्तर बढ़ने से सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। दोनों ही राज्यों मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और आने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए हैं।
Bhopal News: भारी बारिश के चलते एक ही दिन में दो सड़क हादसे, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर
Traffic stopped due to heavy rain ऐसा बताया जा रहा है तेलंगाना के गोदावरी नदी में बने समक्का सारक्का बैराज के 59 गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और भद्रकाली संगम के पास से बैक वॉटर से दोनों रस्ते जाम हो गए है। बीजापुर से हैदराबाद के लिए 4 और महाराष्ट्र रुट पर 3 बसे नियमित रूप से चलती है। इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना इस मार्ग से लगा रहता है। गंगारम में 20 घंटों से फंसे कुछ यात्री पहाड़ी रास्ते से होकर पैदल चलकर बड़ी कठिनाइयों से भोपालपटनम पहुंचे हैं। वही अन्य यात्री अब भी वही फंसे हुए हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



