बस के भूस्खलन की चपेट में आने की जांच रिपोर्ट 10 दिन में सौंपी जाएगी: बिलासपुर उपायुक्त

बस के भूस्खलन की चपेट में आने की जांच रिपोर्ट 10 दिन में सौंपी जाएगी: बिलासपुर उपायुक्त

बस के भूस्खलन की चपेट में आने की जांच रिपोर्ट 10 दिन में सौंपी जाएगी: बिलासपुर उपायुक्त
Modified Date: October 9, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: October 9, 2025 9:54 pm IST

बिलासपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चलती बस के भूस्खलन की चपेट में आने और 16 लोगों की मौत की घटना के कारणों की जांच के लिए गठित समिति दस दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गत सात अक्टूबर को झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट में मरोतन-घुमारवीं मार्ग पर एक निजी बस के भूस्खलन के मलबे में दब जाने से चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई थी। दो बच्चों (भाई और बहन) को बचा लिया गया था।

समिति का नेतृत्व बिलासपुर के अतिरिक्त जिला आयुक्त कर रहे हैं।

 ⁠

बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), पुलिस उपाधीक्षक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को इस समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में