Bilaspur Firing Case : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन, AIG, CSP सहित कुल 22 पुलिसकर्मी शामिल
Bilaspur Firing Case : आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन : Bilaspur Firing Case: Team formed to arrest the accused
Promotion list of assistant teachers
बिलासपुरः Bilaspur Firing Case बिलासपुर में हुए गोलीकांड मामले की जांच के लिए SSP पारुल माथुर ने जांच टीम का गठन किया है। टीम में 1 AIG, 1CSP, 3TI, 7 एसआई समेत 22 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। वहीं ACCU को भी इस जांच टीम में शामिल किया गया है। गोलीकांड मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने कहा कि इसके पीछे प्रोफेशनल शूटर्स के हाथ का है। अलग-अलग दिशाओं में टीम रवाना की गई है। दूसरे प्रदेशों में भी टीम भेजी जाएगी।
Bilaspur Firing Case बता दें कि बिलासपुर में बुधवार को दिनदहाड़े संजू त्रिपाठी नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाईपास की ओर जाने के लिए कार से निकला था। अभी वे कुछ दूर पहुंचा ही था कि कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। संजू ने जैसे ही कार रोकी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली संजू के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में लगी है और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बदमाश वहां से भाग निकले।

Facebook


