जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई.. दो कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश
जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई.. दो कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिशः Central GST raid in Chhattisgarh, action continues in Bilaspur
बिलासपुरः Central GST raid in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। टीम ने बिलासपुर शहर के दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने व्यापार विहार स्थित वाधवानी ट्रेडर्स और भारत होजियरी में दस्तावेज खंगाल रही है। सेंट्रल जीएसटी टीम की ये कार्रवाई देर रात तक चल सकती है।
Read more : फिर फंदे में लटकी मिली एक और मॉडल की लाश, तीन दिन के भीतर सामने आई दूसरी ऐसी घटना
Central GST raid in Chhattisgarh बता दें कि वाधवानी ट्रेडर्स मर्चेड एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवीदास वाधवानी का फर्म है। टीम यहां पर व्यापार से जुडे दास्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम को कर चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद ये छापामार कार्रवाई की है। वहीं शहर के कपड़ा कारोबारी भारत होजियरी को लेकर भी इसी तरह की शिकायत मिली थी।
Read more : फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु को दी 7 विकेट से मात, 14 साल बाद रचा इतिहास…

Facebook



