CG Crime News: 500 के सैकड़ों नकली नोट के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार, दिवाली के समय बाजार में खपाने के प्लान पर फिरा पानी

CG Crime News: आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ओड़िसा के एक व्यक्ति से संपर्क कर के 10000 रुपए में 1 लाख रुपए के नकली नोट मंगवाए थे। जिसे वह आसपास के क्षेत्र में खपाने की फिराक में था।

CG Crime News: 500 के सैकड़ों नकली नोट के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार, दिवाली के समय बाजार में खपाने के प्लान पर फिरा पानी

Congress leader arrested with hundreds of fake 500 rupee notes

Modified Date: October 29, 2024 / 06:15 pm IST
Published Date: October 29, 2024 6:15 pm IST

केशकाल: CG Crime News, केशकाल क्षेत्र में एक बार फिर दीपावली पर्व से पहले नकली नोट खपाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे में फरसगांव पुलिस ने नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी राजेश शोरी के कब्जे से 500-500₹ के 200 नोट लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ओड़िसा के एक व्यक्ति से संपर्क कर के 10000 रुपए में 1 लाख रुपए के नकली नोट मंगवाए थे। जिसे वह आसपास के क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

read more: CG SAS Transfer list: राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला, बदले गए बिलासपुर के अपर कलेक्टर और जिला पंचायत CEO …देखें सूची

 ⁠

फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुहाबोरंड निवासी आरोपी राजेश शोरी पीठ में बैग लटकाए हुए मोटरसाइकिल में माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शिंदे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने पासंगी पुलिया के पास घेराबंदी कर के आरोपी को रोका और तलाशी ली गई। जिसमें उसके बैग से 500-500₹ के 200 नकली नोट बरामद किए गए। उसके घर जाकर तलाशी लेने पर 10 नोट और बरामद किया गया। इस तरह से 500-500₹ के कुल 210 नोट कीमत 1,05,000 रुपए बरामद किए गए हैं।

read more: Bomb Threats to Flights: पकड़ा गया 25 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी, पूछताछ में बताई साजिश की वजह

आरोपी को बीएनएस की धारा 179 के तहत विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी ने भी स्वयं स्वीकार भी किया ओ युवा कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक उपाध्यक्ष है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com