छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से एक 2017 के उस हमले में कथित तौर पर शामिल था, जिसमें सुरक्षा बल के 25 जवान शहीद हो गए थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि शनिवार को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा कस्बे के पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनका कहना था कि वे ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराश हो चुके हैं और पुलिस के ‘लोन वरात्तु’ पुनर्वास अभियान से प्रभावित हैं।

आत्मसमर्पण करनेवाले 14 नक्सलियों में से एक सना मरकम (21) स्थानीय संगठन दस्ते में सक्रिय था और वह 2017 में पड़ोसी सुकमा जिले के बुरकापाल माओवादी हमले में कथित तौर पर शामिल था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे।

मरकम पर एक लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नीति के तहत इन सबका पुनर्वास किया जाएगा।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज