छत्तीसगढ़: ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत और आठ अन्य घायल

छत्तीसगढ़: ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत और आठ अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 03:23 PM IST

जशपुर, 21 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में हुई जब पीड़ित एक शादी समारोह में खान-पान का काम करने के बाद ऑटो रिक्शा से डूमरटोली गांव में अपने घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि तहसील चौक के निकट एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा में सवार छोटू (11) और दीपेश नागेश (14) की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को मौके के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा तीन अन्य का इलाज बगीचा के अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक की खोज की जा रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी