छत्तीसगढ़: कोयला खदान मे दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत |

छत्तीसगढ़: कोयला खदान मे दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत

छत्तीसगढ़: कोयला खदान मे दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 28, 2021/4:25 pm IST

कोरबा, 28 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक भूमिगत कोयला खदान में ‘कन्वेयर बेल्ट’ पर गिरने से रविवार को एक श्रमिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल की सुरकछार कोयला खदान में सुबह करीब चार बचे हुई। मृतक की पहचान ड्रिलर रामचरण उरांव (59) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्रिलिंग (खुदाई) का काम पूरा करने के बाद उरांव ‘कन्वेयर बेल्ट’ के साथ-साथ आगे बढ़ रहे थे, तभी वह फिसल कर इस पर गिर गये, जिससे उनके सिर में चोट लगी। इसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ’’

‘कन्वेयल बेल्ट’ के जरिए खदान से कोयला बाहर निकाला जाता है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा स्नेहा सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)