छत्तीसगढ़ : झगड़ा सुलझाने के दौरान बेहोश हुए पुलिसकर्मी की मौत

छत्तीसगढ़ : झगड़ा सुलझाने के दौरान बेहोश हुए पुलिसकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

महासमुंद (छत्तीसगढ़), 20 मार्च (भाषा) जिले में दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने के दौरान बेहोश हुए पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की मौत हो गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृत पुलिस अधिकारी की पहचान विकास शर्मा के रूप में हुई है जो जिले की साइबर सेल में तैनात थे।

महासमुंद के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के क्लबपारा इलाके में शनिवार की रात शर्मा के घर के पास ही यह घटना हुई।

एसपी ने बताया, ‘‘अपने घर के पास झगड़ा होता देख, शर्मा सुलह करवाने मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश हो गए।’’ उन्होंने बताया कि शर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार शर्मा के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।

शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश