Children from 7 to 12 years will get corona vaccine

7 से 12 साल तक के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी इस्तेमाल की मंजूरी

corona vaccine : ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 7 से 12 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 29, 2022/4:56 pm IST

रायपुर। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर केरल, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, बंगाल, दिल्ली में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच डीजीसीआई यानि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 7 से 12 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: 4 जुलाई को लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे कमाल के नए फीचर्स

यह कोवोवैक्स वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाई है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीएटीआई यानि नेशनल टेक्निकल एडवाजरी ग्रुप ऑन एम्यूनाइजेशन और सरकार के बीच बातचीत होगी और बच्चों को वैक्सीन लगाने संबंधी आदेश जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग, अग्निपथ के खिलाफ उकसाने का लगा आरोप

इधर प्रदेश के वैक्सीन ऑफिसर डा. वीआर भगत का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इसके लिए अनुमति नहीं देती। तबतक वैक्सीनेशन संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया नहीं जाएगी।

और भी है बड़ी खबरें…