PM Awas Survey In CG: सीएम साय आज से शुरू करेंगे पीएम आवास योजना का सर्वे, जानें कब तक चलेगा अभियान

PM Awas Survey In CG: सीएम साय अपने बस्तर दौरे पर आज से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे अभियान की शुरुआत करेंगे।

PM Awas Survey In CG: सीएम साय आज से शुरू करेंगे पीएम आवास योजना का सर्वे, जानें कब तक चलेगा अभियान

PM Awas Survey In CG/Image Credit- CG DPR

Modified Date: April 15, 2025 / 02:13 pm IST
Published Date: April 15, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं।
  • सीएम साय अपने बस्तर दौरे पर आज से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे अभियान की शुरुआत करेंगे।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के एक गांव से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की।

रायपुर: PM Awas Survey In CG: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। सीएम साय अपने बस्तर दौरे पर आज से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के एक गांव से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: Volkswagen Tiguan R-Line Launch: Volkswagen ने लॉन्च की अपनी नई SUV Tiguan R-Line, 9 एयरबैग्स के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स 

30 अप्रैल तक किया जाएगा सर्वे: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

PM Awas Survey In CG:  प्रदेश ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, इस सर्वे में 6 लाख से अधिक आवासों का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा, “यह सर्वे सुनिश्चित करेगा कि आवास योजना के लाभार्थियों की सही पहचान हो और उन्हें योजना का पूरा लाभ मिल सके।” इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: 10th 12th Board Exam Result Date: 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने ​कर दिया ऐलान, ऐसे देख सकेंगे अपना परिणाम

अलग-अलग क्षेत्रों में मंत्री करेंगे सर्वे

PM Awas Survey In CG:  डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि, बुधवार से सभी मंत्री प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे में शामिल होंगे। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। सर्वे के आधार पर पंचायतों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के बाद ही पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.