CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगी ठंड, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी, कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Image
रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर महसूस हो रहा है। अगले एक हफ्ते में राज्यभर में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
इन जिलों में दर्ज किया गया कम तापमान
CG Weather Update : प्रदेश में सबसे कम तापमान सरगुजा जिले में दर्ज किया गया, जहां तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। इसके अलावा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में 15.6 डिग्री, सूरजपुर में 15.9 डिग्री, बलरामपुर-रामानुजगंज में 15.9 डिग्री और कोरिया जिले में भी 15.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी ने बताया कब से शुरू होगी ठंड
CG Weather Update : मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोतला ने कहा कि एक हफ्ते के बाद ही ठंड बढ़ने की उम्मीद हैं उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हैं लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक नहीं दी है जिसके लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।

Facebook



