Concluding the free orthopedics camp organized at "Shri Narayan Hospital"

श्री नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क ऑर्थोपेडिक्स शिविर का समापन, डॉक्टरों ने किए स्पाइन के 24 बड़े ऑपरेशन

श्री नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क ऑर्थोपेडिक्स शिविर का समापन! Concluding the free orthopedics camp organized at Shri Narayan Hospital

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : July 4, 2022/9:43 pm IST

रायपुरः राजधानी रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित “50 जरूरतमंदों के नि:शुल्क त्रिदिवसीय ऑर्थोपेडिक, स्पाइन एवं ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट शिविर” का सोमवार को समापन हुआ। इस शिविर में इस निशुल्क शिविर में रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) के करीब 24 बड़े ऑपरेशन किए गए। समापन अवसर पर गोल्ड नी रिप्लेसमेंट इम्पलांट की लाइव सर्जरी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ प्रीतम अग्रवाल ने कहा कि प्रचलित स्टैंडर्ड्स की तुलना में “गोल्ड नी रिप्लेसमेंट इम्पलांट” की लाइफ ज्यादा होती है। कुछ लोगों में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में “मेटल आयन्स” रिलीज होने की वजह से एलर्जिक रिएक्शन होता है। लेकिन गोल्ड नी रिप्लेसमेंट इम्प्लांट में रिएक्शन के चांसेस ना के बराबर होने के कारण इंफेक्शन नहीं होता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : Sri Lanka Crisis: न तेल बचा न कैश, इस देश में एक सप्ताह और बंद रहेंगे स्कूल 

इसी कॉन्फ्रेंस में पुणे के डॉक्टर डॉ नीरज अडकर की “आर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जरी” विषय पर प्रजेंटेशन को ऑर्थो रिले टीवी के माध्यम से प्रसारित किया गया।

Read more : लखनऊ में हुई है फिल्म ”विक्रम वेधा” की शूटिंग, भ्रामक खबरों को लेकर निर्माताओं ने कहा ये… 

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील खेमका ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) के करीब 24 बड़े ऑपरेशन किए गए। जिनमें से 9 स्कोलियोसिस, कायफोफोसिस एवं डिफॉरमेटी करेक्शन के थे ,5 केस ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं 6 केस ऑर्थोस्कोपी के थे। साथ ही बहुत सारे बच्चों के भी डिफॉरमेटी करेक्शन निशुल्क किए गए। इस निशुल्क शिविर के साथ ही साथ सेंट्रल जोन ऑफ़ इंडिया के ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन में 2 जुलाई को “स्पाइन एवं लोवर लिम्ब ट्रॉमा” पर एवं 3 जुलाई को नी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट” विषय पर कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई।

 
Flowers