सीएम भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर

सीएम भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारीः Congress made CM Bhupesh and Health Minister TS Singhdev as observers

सीएम भूपेश और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर

Congress 85th National Convention: Bhupesh Baghel's last chance to become Chief Minister

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 12, 2022 4:23 pm IST

नई दिल्लीः इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों के लिए ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Read more : संविदा शिक्षकों के लिए निकली बंपर भर्ती, 20 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

जारी आदेश के मुताबिक पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। वहीं इस राज्य के चुनाव के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रताप सिंह को ऑब्जर्वर बनाया है। इसके साथ ही सीएम कांग्रेस ने अशोक गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव और मिलिंद देवड़ा को ऑब्जर्वर बनाया है।

 ⁠

Read more : इमारत की 11वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे लोग 

बता दें कि इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। पार्टी ने अपने सीनियर नेताओं और मुख्यमंत्रियों को चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।