Contract Employees Regularization: नियमितीकरण को लेकर सड़क पर उतरे संविदा कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी
Contract Employees Regularization: नियमितीकरण को लेकर सड़क पर उतरे संविदा कर्मचारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी
Contract Employees Latest News: नियमितीकरण की राह देख रहे संविदा कर्मचारियों के लिए खुला खुशियों का पिटारा / Image Source: IBC24 Customized
- 15-20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अब भी अस्थायी रूप से रखा गया है
- कई बार पत्राचार और जनदर्शन के माध्यम से गईं रखी मांगें
- 19 जून को सहायक आयुक्त कार्यालय का घेराव की चेतावनी
कोंडागांव: Contract Employees Regularization सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले संविदा कर्मचारी अपने नियमितीकरण को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। भले ही वो सरकारी दफ्तरों में काम करते हैं, लेकिन सुविधा को नाम पर उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिलता। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने सड़क पर उतर गए हैं और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
Contract Employees Regularization दरअसल, छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने गुरुवार को कोण्डागांव कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित वेतनमान पर संविलियन की मांग दोहराई है।
संघ के संभागीय सचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि, विभाग के अंतर्गत आश्रम-छात्रावासों में 15 से 20 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आज भी अस्थायी व्यवस्था में काम कर रहे हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में ऐसे कर्मचारियों को नियमित वेतनमान में समाहित किया जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि, इस संबंध में पहले भी कई बार पत्राचार किया गया है। सहायक आयुक्त को 26 मार्च, 15 मई और 19 मई को अलग-अलग पत्रों के माध्यम से मांगों से अवगत कराया गया है, साथ ही जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। लेकिन विभाग की ओर से केवल आश्वासन दिया जा रहा है, ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
संघ ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि आगामी सात दिनों के भीतर नियमित वेतनमान पर संविलियन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जाती, तो वे 19 जून को सहायक आयुक्त कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि, यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिल जाता।

Facebook



