Bhilai News: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी सूचना, तीन दिन के अंदर जमा करना होगा टैक्स, वरना..
Corporation will file FIR on check bounce टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी सूचना, तीन दिन के अंदर जमा करना होगा टैक्स, वरना..
Corporation to file FIR if check bounces of taxpayers who deposit tax through check
भिलाई। चेक से टैक्स जमा कर खाते में पर्याप्त राशि नहीं रखने वाले करदाताओं ने अगर 3 दिन में अपना टैक्स नहीं चुकाया तो उनके खिलाफ एफआईआर किया जाएगा। भिलाई निगम ने ऐसे 49 करदाताओं को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने चेक के जरिए टेक्स्ट पटाया पर खाते में पर्याप्त राशि नहीं रखी। इसके बाद 14 लोगों ने टैक्स जमा किया लेकिन 35 को 3 दिन के भीतर टैक्स की राशि जमा करने मोहलत दी गई है। जिसमें उनको टैक्स की राशि ब्याज के साथ पटानी होगी।
READ MORE: तांदुला नदी में डूबे दो बच्चे, रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF की टीम
निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा कि अगर करदाताओं में टैक्स नहीं पटाया तो उनके खिलाफ निगम एक्ट के तहत कार्यवाही होगी। और एफआईआर दर्ज करने की भी प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि पूर्व में भी चेक के जरिए टैक्स जमा कर शहर के सबसे अधिक करदाताओं ने निगम को करोड़ों रुपए टैक्स का चूना लगाया है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

Facebook



