यूं ही डॉक्टरों को नहीं कहते धरती के भगवान, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के पेट से निकाला 5 किलो ट्यूमर
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के पेट से निकाला 5 किलो ट्यूमर! Doctors removed 5 kg tumor from patient's stomach
मुंगेलीः removed 5 kg tumor from stomach जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज एक बड़ा आपरेशन किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच उपरांत सफल आपरेशन करते हुए एक मरीज के पेट से 05 किलोग्राम का बड़ा ट्यूमर निकाला गया।
removed 5 kg tumor from stomach सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पेट में ट्यूमर की वजह से मरीज काफी परेशान थी। जिनका डा. नेहा स्मृति लाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. राजेश बेलदार निश्चेतना विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा सफल आपरेशन कर उपचार किया गया।
Read More: सहारनपुर में पिकअप वैन व मोटरसाइकिल की टक्कर में चार की मौत, दो घायल
कलेक्टर राहुल देव ने इस सफल आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय की टीम को बधाई दी है।
Read More: ओडिशा में एक व्यक्ति ने पत्नी को लाने में विफल रहने पर तांत्रिक को मार डाला

Facebook



