CG Nagariya Nikay Chunav: भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही वार्डवासियों ने मचा बवाल, नाराज होकर विधायक के घर पहुंचे लोग
CG Nagariya Nikay Chunav: भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही वार्डवासियों ने मचा बवाल, नाराज होकर विधायक के घर पहुंचे लोग
CG Nagariya Nikay Chunav। Image Credit: IBC24
दुर्ग। CG Nagariya Nikay Chunav: दुर्ग जिला भाजपा ने सभी 60 वार्डो में पार्षद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा के वार्ड 51 के प्रत्याशी साजन जोसेफ को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद अब वार्डवासी पार्षद प्रत्याशी का जमकर विरोध कर रहे हैं और विरोध करते हुए सभी दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव के घर पहुंचे और प्रत्याशी को लेकर विरोध किया।
CG Nagariya Nikay Chunav: दरअसल, वार्ड नंबर 51 से भाजपा ने साजन जोसेफ को टिकट दिया है जो कि दूसरे वार्ड के रहने वाले है तो वहीं वार्ड वासियों के कहना है कि, पिछले चुनाव में अश्वनी साहू बहुत कम अंतर से चुनाव हार गए थे। फिलहाल सूची जारी होते ही भाजपा में विरोध देखने को मिल रहा है तो वहीं विधायक गजेंद्र यादव का कहना है किं परिवार बड़ा है और सबकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं की जा सकती। यदि कोई रूठा है तो उसे मना लिया जायेगा। आपको बता दें कि 11 फरवरी को दुर्ग निगम के लिए मतदान किया जाएगा और 15 फरवरी को मतगणना की जायगी।

Facebook



